अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी अपने GOAT इंडिया टूर के तीसरे और अंतिम दिन सोमवार को दिल्ली पहुंचे। अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मेसी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह से मुलाकात की। इस अवसर पर शाह ने उन्हें अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए आमंत्रित किया और मुकाबले के लिए टिकट भेंट की।

मेसी के साथ लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी मौजूद रहे। तीनों खिलाड़ियों ने आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और डीसीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली से मुलाकात की। उन्हें भारतीय जर्सी भी भेंट की गई। इसके अलावा, उन्हें भारत और अमेरिका के बीच 7 फरवरी को होने वाले टी20 विश्व कप मैच में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया गया।

मेसी ने अपने भारतीय प्रशंसकों के प्रति कृतज्ञता जताते हुए कहा, "भारत में हमें जो प्यार मिला, उसके लिए दिल से धन्यवाद। यह अनुभव हमारे लिए बेहद खास रहा। भले ही यह दौरा छोटा और व्यस्त था, लेकिन इतना सारा प्यार मिलना अद्भुत था। हमने पहले भी भारत में अपने प्रति स्नेह सुना था, लेकिन इसे करीब से महसूस करना वाकई अविश्वसनीय रहा। हम जरूर फिर लौटेंगे, शायद किसी मैच या अन्य मौके पर।"