नई दिल्ली। गुरुवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के ऊपर दर्ज किया गया, जिसे "बहुत खराब" श्रेणी में रखा गया है। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के अनुमान के अनुसार, अगले दो दिनों तक हवा की गुणवत्ता इसी स्तर के आसपास बनी रहने की संभावना है।

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का AQI 343 था। बुधवार को यह 353 दर्ज किया गया था, यानी 24 घंटे में थोड़ी गिरावट देखी गई है, लेकिन हवा की गुणवत्ता अब भी “बहुत खराब” श्रेणी में ही बनी हुई है।

CPCB के SAMEER ऐप के अनुसार, गुरुवार को राजधानी के 34 मॉनिटरिंग स्टेशन “बहुत खराब” श्रेणी में थे, जबकि पांच स्टेशन “खराब” श्रेणी में दर्ज किए गए। पूसा में सबसे अधिक प्रदूषण 386 AQI के साथ रिकॉर्ड किया गया।

एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के अनुसार, अगले दो दिनों में हवा की गति आम तौर पर 10 किलोमीटर प्रति घंटे से कम रहने की संभावना है। इससे प्रदूषक कण फैलने में धीमे रहेंगे और इसलिए हवा की गुणवत्ता “बहुत खराब” श्रेणी में बनी रह सकती है।

गुरुवार को राजधानी के कुछ सबसे अधिक प्रदूषित इलाके इस प्रकार रहे:

इलाकाAQI (गुरुवार)स्थिति
विवेक विहार383गंभीर (Severe)
पूसा386गंभीर (Severe)
ओखला फेज टू384गंभीर (Severe)
नेहरू नगर388गंभीर (Severe)
आरके पुरम381गंभीर (Severe)

राजधानी में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए लोग मास्क पहनकर ही बाहर निकल रहे हैं, जबकि पर्यटकों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।