गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 थाना क्षेत्र में गोल्फ कोर्स रोड स्थित मेट्रो स्टेशन के अंडरपास पर शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में सीकर (राजस्थान) निवासी सिविल इंजीनियर अनिल की मौत हो गई, जबकि उनके साथी मिथिलेश गंभीर रूप से घायल होकर आईसीयू में भर्ती हैं। चालक मोहित और अगली सीट पर बैठे बिलाल को हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

क्या हुआ हादसे के समय:
मृतक अनिल अपने दोस्तों मिथिलेश, मोहित और बिलाल के साथ होंडा सिटी कार में फरीदाबाद जा रहे थे। मोहित कार चला रहा था, अनिल और मिथिलेश पीछे बैठे थे। रात लगभग 1 बजे, अंडरपास में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में पिछली सीट पर बैठे अनिल और मिथिलेश गंभीर रूप से घायल हुए। एयरबैग खुलने की वजह से मोहित और बिलाल को मामूली चोटें आई।

पुलिस और जांच:
डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने घायलों को तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां अनिल को मृत घोषित कर दिया गया। जांच अधिकारी एएसआई चंदगीराम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। चालक मोहित और बिलाल के बयान दर्ज किए जाएंगे, और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि चालक ने शराब का सेवन किया था या नहीं।

स्थिति गंभीर:
मिथिलेश की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे आईसीयू में रखा गया है। हादसे में वाहन की क्षतिग्रस्त स्थिति और तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।