हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में पुलिस और नशा तस्कर के बीच गुरुवार सुबह नाटकीय मुठभेड़ हुई। नशे की खेप की सूचना पर दबिश देने गई पुलिस टीम को आरोपी ने गाड़ी से कुचलने की कोशिश की, जिसमें थाना प्रभारी कुलवंत राणा घायल हो गए। हालांकि, राणा ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी की कार पर फायरिंग की, जिससे उसका टायर पंचर हो गया।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस थाना सदर के तहत दुगनेहड़ी में नाल्टी रोड पर सुबह करीब 6:30 बजे नाका लगाया गया था। करीब 8 बजे संदिग्ध वाहन वहां पहुंचा, लेकिन पुलिस के रोकने पर आरोपी ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और सीधा थाना प्रभारी की ओर बढ़ा दी। पुलिस की फायरिंग के बाद आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया।

एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी और वाहन के मालिक की पहचान कर ली गई है। गाड़ी हिमाचल नंबर की है और इसके मालिक पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह वाहन सिंथेटिक ड्रग चिट्टा की खेप लेकर आ रहा है।

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है। वहीं, घायल थाना प्रभारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।