सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शुक्रवार दोपहर हुए भयावह बस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 52 अन्य घायल हैं। हादसा तब हुआ जब शिमला से कुपवी जा रही एक 37-सीटर निजी बस सड़क से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस में 66 यात्री सवार थे, जो निर्धारित क्षमता से अधिक थे। हादसे के समय सड़क पर पाला जमी हुई थी, जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
घायलों का उपचार नाहन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक एमएस डॉ. नवीन गुप्ता ने बताया कि 20 घायलों को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जिनमें से तीन को गंभीर स्थिति के कारण पीजीआई रेफर किया गया। वहीं तीन को छुट्टी दे दी गई और बाकी 14 मरीजों का ऑर्थो और सर्जरी वार्ड में उपचार जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।
मौके पर मौजूद यात्रियों और परिजनों ने हादसे के बारे में बताया कि बस में बहुत भीड़ थी और अचानक क्या हुआ, उन्हें समझ ही नहीं आया। छोटे बच्चों ने भी हादसे की भयावहता बयां की।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय विधायक एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार, उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा और एसपी एनएस नेगी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों तथा प्रभावित परिवारों से जानकारी ली। वहीं, शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने शनिवार को मेडिकल कॉलेज जाकर घायलों का कुशलक्षेम पूछा और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के निर्देश दिए।
सूत्रों के अनुसार, हादसे में मारे गए सभी लोग सिरमौर और शिमला जिले के निवासी थे। बस की खरीद 2008 में हुई थी और इसके फिटनेस सर्टिफिकेट की अवधि अगले महीने समाप्त होने वाली थी। हादसे के कारणों की जांच के आदेश पहले ही सरकार द्वारा दिए जा चुके हैं।
हादसे के बाद बस के परखच्चे उड़ गए, छत और टायर अलग हो गए। यह घटना माघी पर्व से पहले लोगों के लिए भारी दुख लेकर आई है।