राजौरी। नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ और ड्रोन गतिविधियों के बाद ताजा मामला केरी सेक्टर के डूंगा गाला क्षेत्र से सामने आया है। मंगलवार देर शाम पाकिस्तानी पक्ष से एक ड्रोन भारतीय क्षेत्र की ओर उड़ाया गया। सतर्क भारतीय जवानों ने इसे देख, तुरंत फायरिंग कर ड्रोन को वापस लौटने पर मजबूर कर दिया।

सतर्कता के बीच त्वरित कार्रवाई
सेना के सूत्रों के अनुसार, मंगलवार शाम जवान अग्रिम चौकियों पर नियमित निगरानी कर रहे थे, तभी डूंगा गाला क्षेत्र में संदिग्ध ड्रोन की आवाज और उड़ान देखी गई। जैसे ही पुष्टि हुई कि ड्रोन एलओसी पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है, अलर्ट जारी किया गया और फायरिंग की गई। ड्रोन फायरिंग के बाद एलओसी पार कर वापस लौट गया।

पहाड़ी इलाके में सघन तलाशी अभियान
ड्रोन के लौट जाने के बावजूद सुरक्षा एजेंसियों ने किसी जोखिम को नजरअंदाज नहीं किया। आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन के जरिए हथियार, गोला-बारूद, नशीले पदार्थ या संचार उपकरण गिराने का प्रयास किया जा सकता था। इस पर ध्यान देते हुए सेना ने पूरे क्षेत्र में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। दुर्गम और पहाड़ी इलाके में सघन तलाशी जारी है, ताकि किसी भी संदिग्ध सामग्री को समय रहते बरामद किया जा सके।

एलओसी पर सुरक्षा और कड़ी की गई
सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, क्षेत्र में अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं। नाइट विजन उपकरण, थर्मल इमेजर्स और अन्य आधुनिक निगरानी साधनों से इलाके पर पैनी नजर रखी जा रही है।

ड्रोन गतिविधियां पहले भी देखी जा चुकी हैं
यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले रविवार को भी पाकिस्तानी सेना ने भारतीय क्षेत्र में ड्रोन भेजने का प्रयास किया था, जिसे भारतीय जवानों ने फायरिंग कर वापस लौटने पर मजबूर किया था। लगातार ऐसी गतिविधियों से साफ है कि पाकिस्तान सीमा पर अशांति फैलाने और सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने से बाज नहीं आ रहा।

आतंकी मंशा पर सख्त कार्रवाई
ड्रोन के जरिए घुसपैठियों की मदद, हथियार सप्लाई या सीमा की रेकी जैसी गतिविधियों को अंजाम दिया जा सकता है। इसलिए भारतीय सेना हर संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई कर रही है और किसी भी नापाक मंशा को सफल नहीं होने देगी।

स्थानीय लोग भी सतर्क
सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोग इन घटनाओं को लेकर चिंतित हैं। प्रशासन और सेना ने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करने की अपील की है। किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तुरंत सूचना नजदीकी सुरक्षा चौकी को देने के लिए कहा गया है।

भारतीय सेना ने साफ किया है कि एलओसी पर किसी भी तरह की घुसपैठ या सुरक्षा से खिलवाड़ की कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।