झारखंड के देवघर में दर्दनाक हादसा: ट्रक से टकराई कांवड़ियों की बस, 18 की मौत

देवघर (झारखंड)। सावन के पवित्र माह में बाबा बैद्यनाथधाम की यात्रा पर निकले कांवड़ियों के साथ मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनिया फॉरेस्ट इलाके में कांवड़ियों से भरी एक बस गैस सिलेंडर ले जा रहे वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही पांच कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह हादसा सुबह करीब 4:30 बजे हुआ, जब श्रद्धालु बैद्यनाथ धाम की ओर बढ़ रहे थे। पुलिस और प्रशासन की टीम ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

प्रशासन अलर्ट, अस्पतालों को सतर्क रहने के निर्देश
दुमका ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) शैलेंद्र कुमार ने हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण प्रसाद ने संकेत दिए हैं कि मृतकों की संख्या इससे अधिक हो सकती है। घायलों का इलाज देवघर के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में चल रहा है। जिला प्रशासन ने सभी चिकित्सा संस्थानों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।

सांसद निशिकांत दुबे ने 18 मौतों का किया दावा
देवघर हादसे को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में हुए इस हादसे में कुल 18 कांवड़ियों की जान चली गई है। उन्होंने लिखा, “श्रावण मास में बाबा धाम की यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं की बस ट्रक से टकरा गई, जिसमें 18 श्रद्धालुओं की जान चली गई। बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना है कि शोकसंतप्त परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति दें।”

श्रावणी मेले में उमड़ी भारी भीड़
गौरतलब है कि श्रावण मास के चलते बाबा बैद्यनाथधाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है। झारखंड के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों से लाखों श्रद्धालु देवघर पहुंच रहे हैं। इसी दौरान यह बड़ा हादसा सामने आया है, जिससे कांवड़ियों और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here