महाराष्ट्र की राजनीति और पवार परिवार मंगलवार सुबह हुए विमान हादसे से गहरे शोक में डूब गए। उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन की खबर फैलते ही बारामती का माहौल गमगीन हो गया। परिवार से मिलने आईं एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले और अजित पवार की पत्नी व राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार अपने आंसू रोक नहीं सकीं और फूट-फूट कर रो पड़ीं। बारामती की गलियों और घरों में हर चेहरा शोक और सन्नाटे में डूबा दिखाई दिया।

हादसे की जानकारी
सुबह के समय अजित पवार जिस चार्टर्ड विमान से बारामती आ रहे थे, वह लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि यह एक क्रैश लैंडिंग थी, जिसमें विमान को गंभीर क्षति पहुंची और अजित पवार की मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और आपदा राहत टीमें मौके पर पहुंचीं और इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी गई। पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई।

परिवार से मिलने पर छलका दर्द
सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार हादसे के तुरंत बाद बारामती में पवार परिवार से मिलने पहुंचीं। परिवार के सदस्यों को देखते ही दोनों अपने आंसू रोक नहीं सकीं। घर के बाहर मौजूद समर्थक और स्थानीय लोग भी गम में डूब गए और पूरे माहौल में सन्नाटा छा गया।

राजनीतिक नेताओं ने जताया शोक
अजित पवार के निधन के बाद राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सुनेत्रा पवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी शोक की लहर देखी गई, जबकि समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने बारामती में श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया। आम लोग उन्हें एक मजबूत जननेता और महाराष्ट्र की राजनीति का अहम स्तंभ मानकर याद कर रहे हैं।

सुरक्षा और जांच का काम जारी
प्रशासन ने बताया कि विमान हादसे की पूरी तरह जांच की जा रही है, जिसमें तकनीकी कारणों और लैंडिंग से जुड़े पहलुओं की पड़ताल शामिल है। परिवार की सहमति के बाद अंतिम संस्कार और श्रद्धांजलि कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी। बारामती में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बड़ी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं।

अजित पवार के आकस्मिक निधन ने बारामती को गहरे दुख में डाल दिया है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग बस यही पूछते नजर आ रहे हैं कि यह हादसा कैसे हुआ। परिवार, समर्थक और राज्य तीनों इस अप्रत्याशित क्षति को स्वीकार करने की कोशिश कर रहे हैं।