जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह ने विधानसभा में संस्कृत में ली शपथ। बता दें कि जब उन्होंने शपथ ली, तब पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। हालांकि उनके साथ कुछ और विधायकों ने भी संस्कृत में शपथ ली, लेकिन बुंदेलखंड इलाके में वह एक मात्र अकेले विधायक हैं, जिन्होंने संस्कृत में इस शपथ को लिया है। विधायक का संस्कृत में शपथ लेते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दूसरी बार जीत की दर्ज
विधायक धर्मेंद्र सिंह ने संस्कृत में शपथ लेकर भारतीय संस्कृति का मान बढ़ाकर जबेरा विधानसभा क्षेत्र को अलग से पहचान दिलाई है। प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बता दें कि जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने एक मिथक भी तोड़ दिया है। दरअसल, जबेरा विधानसभा से लगातार दूसरी बार किसी भी विधायक प्रत्याशी को जीत नहीं मिली, लेकिन धर्मेंद्र सिंह ने दूसरी बार जीत दर्ज कराकर इस मिथक को तोड़ दिया है उन्होंने कांग्रेस के प्रताप सिंह को हराया है।