’21 तारीख को ही हमने बड़ा योग किया था’, शिंदे का उद्धव ठाकरे पर तंज

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वर्ष 2022 की 21 जून को घटित घटनाओं की ओर इशारा करते हुए शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। उन्होंने इसे ‘राजनीतिक योग’ करार देते हुए कहा कि “हमने भी 21 तारीख को एक विशेष योग किया था—एक ऐसा योग, जिसने महाराष्ट्र की राजनीति की दिशा ही बदल दी।”

शिंदे ने संकेत दिया कि उसी दिन उनके नेतृत्व में शिवसेना में विद्रोह हुआ था, जिसके बाद महाविकास अघाड़ी सरकार का पतन हुआ और राज्य में सत्ता परिवर्तन हुआ। उन्होंने दावा किया कि “उस दिन की राजनीतिक कवायद से राज्य को स्थायित्व और विकास की नई दिशा मिली।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और वह मिलकर महाराष्ट्र के समग्र विकास पर केंद्रित हैं।

2022 में राजनीतिक भूचाल के कारण बदली सत्ता

जून 2022 में शिवसेना में हुई बगावत के बाद पार्टी दो भागों में बंट गई थी। उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था और इसके बाद भारतीय जनता पार्टी और शिंदे गुट के सहयोग से नई सरकार बनी। उस समय से लेकर अब तक दोनों खेमों के बीच राजनीतिक संघर्ष जारी है, जिसमें पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न को लेकर भी कानूनी विवाद सामने आया था। अंततः चुनाव आयोग ने मूल शिवसेना के प्रतीक चिह्न और नाम को शिंदे गुट को मान्यता दी।

योग दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी की सराहना

योग दिवस के अवसर पर शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से योग को वैश्विक पहचान मिली है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी नियमित रूप से योग करते हैं, इसी कारण वे स्वस्थ रहते हैं और देश को दृढ़ता से आगे बढ़ा रहे हैं।” साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को जवाब देने की बात करते हुए पीएम को राष्ट्र की स्थिरता और सामर्थ्य का प्रतीक बताया।

इस वर्ष की थीम: ‘वन अर्थ, वन हेल्थ’

इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ रखी गई थी, जो वैश्विक स्वास्थ्य और समरसता के प्रति भारत की सोच को दर्शाती है। यह भारतीय संस्कृति के मूल सिद्धांत “सर्वे सन्तु निरामयाः” से प्रेरित है, जिसमें न केवल मानव जाति बल्कि प्रकृति और पर्यावरण की भी चिंता निहित है। पूरे देश में योग दिवस के उपलक्ष्य में व्यापक स्तर पर आयोजन हुए।

Read News: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला: “नारेबाज़ी में माहिर, समाधान में नहीं”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here