राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला: “नारेबाज़ी में माहिर, समाधान में नहीं”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ योजना को लेकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि देश में विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट आई है, जबकि बेरोजगारी और चीन से आयात लगातार बढ़ता जा रहा है।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर युवाओं से हुई बातचीत का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “मेक इन इंडिया के तहत फैक्ट्रियों में तेज़ी का वादा किया गया था, लेकिन वास्तविकता यह है कि निर्माण क्षेत्र रिकॉर्ड निचले स्तर पर है। बेरोजगारी चरम पर है और चीन से आयात दोगुना हो गया है। मोदी जी नारे देने में निपुण हैं, लेकिन समाधान देने में नहीं। वर्ष 2014 से अब तक विनिर्माण का सकल घरेलू उत्पाद में योगदान 14 प्रतिशत तक घट चुका है।”

युवाओं से मुलाकात और आर्थिक मॉडल पर सवाल

वीडियो में राहुल गांधी दिल्ली के नेहरू प्लेस में शिवम और सैफ नामक दो युवाओं से मुलाकात करते हुए नजर आते हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने देश के आर्थिक ढांचे पर चिंता जताई और कहा, “शिवम और सैफ जैसे प्रतिभाशाली युवा हमारे देश की उम्मीद हैं—कुशल हैं, क्षमता है, लेकिन उन्हें आगे बढ़ने का अवसर नहीं दिया जा रहा। भारत सिर्फ असेंबल करता है, निर्माण नहीं करता; चीन इससे लाभ कमा रहा है।”

पीएम की नीतियों पर सीधा हमला

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास देश की औद्योगिक प्रगति को लेकर कोई ठोस योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएलआई (प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव) योजना को भी धीरे-धीरे निष्क्रिय किया जा रहा है। राहुल ने भारतीय उद्योगों को स्थायी समर्थन देने के लिए आर्थिक सुधारों और वित्तीय सहायता की मांग की।

उन्होंने चेतावनी दी कि “यदि भारत अपने उद्योगों का विकास नहीं करता, तो वह हमेशा दूसरों पर निर्भर रहेगा। हमारे पास समय नहीं है।”

Read News: उत्तराखंड पंचायत चुनाव: राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना, दो चरणों में होंगे मतदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here