अहमदाबाद। शहर के अमराईवाड़ी इलाके में एक 27 वर्षीय फास्ट फूड रेस्टोरेंट मैनेजर गोपाल राठौड़ की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने यह घटना इसलिए की, क्योंकि उसे शक था कि गोपाल उसकी पत्नी के साथ संबंध रख रहा है।
पुलिस के अनुसार, घटना रविवार दोपहर की है। मृतक गोपाल उस युवती से मिलने उसके घर गया था, तभी उसका पति वहां लौट आया और दोनों को साथ देखकर आगबबूला हो गया। आरोपी ने रसोई से चाकू उठाकर गोपाल के कंधे और गर्दन पर वार किया।
गोपाल को गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान हो गया। युवती ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गोपाल की बहन ने अमराईवाड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 30 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। मामले की जांच अभी चल रही है।