चंडीगढ़। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 2007 बैच की आईएएस अधिकारी अनिंदिता मित्रा को पंजाब का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। वह इस पद पर सिबिन सी. की जगह लेंगी, जो अब केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं।

निर्वाचन आयोग का कहना है कि इस नियुक्ति का उद्देश्य पंजाब में चुनावी प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ और पारदर्शी बनाना है।

अनिंदिता मित्रा कौन हैं?
अनिंदिता मित्रा 2007 बैच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार में कई अहम प्रशासनिक पदों पर कार्य किया है। उन्हें प्रशासनिक क्षमता, निष्पक्षता और पारदर्शिता के लिए जाना जाता है। आयोग को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में पंजाब में होने वाले आगामी चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी होंगे।

सिबिन सी. का योगदान
सिबिन सी. के कार्यकाल को भी काफी सफल माना गया। उनके नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान, ईवीएम और वीवीपैट से जुड़ा प्रशिक्षण और चुनावी व्यवस्थाओं को मजबूत किया गया। अब जब वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं, यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अनिंदिता मित्रा को सौंपी गई है।