चंडीगढ़। सेक्टर-26 के टिंबर मार्केट में सोमवार को एक कार में बैठे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी इंद्रप्रीत पैरी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलने से सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार, हमले में इंद्रप्रीत की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में मामला बंबीहा गैंग से जुड़ा पाया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई गोलियों की आवाजें
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कई राउंड गोलियों की आवाज सुनाई दी, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया।

गैंगवार की आशंका, पुलिस कर रही छानबीन
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में बंबीहा गैंग के शूटरों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और सभी संभावित सुराग जुटाए जा रहे हैं।