श्री हरमंदिर साहिब के पवित्र सरोवर से जुड़ी आपत्तिजनक घटना के मामले में गिरफ्तार युवक को शनिवार को अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के बाद अदालत ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने के निर्देश दिए।
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान दिल्ली निवासी सुह्हान रंगीज के रूप में हुई है। इससे पहले उसे 28 जनवरी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद उसे दोबारा अदालत में प्रस्तुत किया गया।
यह मामला 13 जनवरी का है, जब आरोपी हरमंदिर साहिब परिसर पहुंचा और पवित्र सरोवर में बैठकर कुल्ला किया। आरोप है कि उसने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनवाया, जिसमें वह सरोवर में कुल्ला करता हुआ और बाद में स्वर्ण मंदिर की ओर इशारा करता हुआ नजर आया। बाद में यह वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला गया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
वीडियो सामने आने के बाद सिख संगठनों और श्रद्धालुओं में भारी रोष फैल गया। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की शिकायत पर अमृतसर के ई-डिवीजन थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कुछ निहंगों ने आरोपी को पकड़ लिया था। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी हुई, जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।