पाकिस्तान में विभिन्न धार्मिक स्थलों का दौरा करने गई एक महिला श्रद्धालु के लापता होने से भारत की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों में चिंता बढ़ गई है। लापता महिला की पहचान सरबजीत कौर, निवासी कपूरथला, के रूप में हुई है। वह 4 नवंबर को अटारी-वाघा बॉर्डर से 1,932 श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ पाकिस्तान गई थी।
सूत्रों के अनुसार, सरबजीत कौर द्वारा भरे गए इमिग्रेशन फॉर्म में राष्ट्रीयता और पासपोर्ट नंबर जैसी अहम जानकारी नहीं दी गई थी। अधिकारियों ने इस लापरवाही को गंभीरता से लिया है और इसे जांच का विषय बताया है।
जत्थे के अनुसार, 13 नवंबर को अधिकांश श्रद्धालु वापस लौट आए, लेकिन अंतिम सूची में सरबजीत का नाम नहीं था। इसके बाद तुरंत सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों को सूचित किया गया और महिला की तलाश तेज कर दी गई।
भारतीय खुफिया एजेंसियां यह पता लगाने में लगी हैं कि महिला जत्थे से अलग कैसे हुई और क्या वह पाकिस्तान में किसी स्थान पर रुकी हुई है या मामला किसी संदिग्ध गतिविधि से जुड़ा है। पाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास से भी उसके लोकेशन और मूवमेंट रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
सरबजीत कौर के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है। एजेंसियां इमिग्रेशन रिकॉर्ड, पासपोर्ट डिटेल, यात्राओं के दस्तावेज और पाकिस्तानी अधिकारियों से प्राप्त इनपुट के आधार पर हर पहलू की छानबीन कर रही हैं। मामला बेहद संवेदनशील माना जा रहा है और महिला की खोज के लिए बहु-एजेंसी ऑपरेशन जारी है।