जालंधर (पंजाब)। जिले के फिल्लौर क्षेत्र के पास गांव बुर्ज पुख्ता में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार और ऑटो की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं। घायलों में एक मासूम बच्चा भी शामिल है, जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, झंडी पीर काडियाना से यात्रियों को लेकर आ रहा एक ऑटो फिल्लौर की ओर जा रहा था। इसी दौरान गांव बुर्ज पुख्ता छिछोवाल के पास सामने से आ रही एक कार से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में ऑटो सवार तीन लोगों—रानी, सुनीता और मनजीत सिंह (तीनों निवासी झंडी पीर काडियाना)—की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं निर्मल, अमर चंद, मुख्तियार सहित एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया।
चिकित्सक डॉ. नीरज सोढ़ी ने बताया कि बच्चे की हालत चिंताजनक है, इसलिए उसे बेहतर इलाज के लिए जालंधर रेफर किया गया है। अन्य घायलों का उपचार फिलहाल स्थानीय अस्पताल में जारी है।
घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं स्थानीय समाजसेवी मतविंदर सिंह सोनू ने बताया कि हादसे के बाद तमाम लोग मौके पर वीडियो बनाते रहे लेकिन घायल यात्रियों की सहायता के लिए आगे कोई नहीं आया। उन्होंने ही पुलिस और एंबुलेंस को सूचना देकर घायलों को अस्पताल भिजवाया।
Read News: हिमाचल में भारी बारिश, सैंज के जीवानाला में बादल फटा, गांव को खतरा