अमृतसर: केंद्र की मोदी सरकार के कृषि विधेयक के खिलाफ किसानों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. हरियाणा और पंजाब के किसान सड़कों पर हैं और कृषि से संबंधित तीन विधेयकों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इस बीच पंजाब के मुक्तसर स्थित बादल गांव में प्रदर्शन कर रहे एक किसान ने जहर खाकर ख़ुदकुशी करने की कोशिश की. बता दें कि यह पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का गांव है और उनके आवास के बाहर ही किसान धरना दे रहा था.
बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के आवास के बाहर धरने पर बैठे प्रीतम सिंह नामक किसान ने आज सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर जहर खा लिया. वह मानसा के अकाली गांव का निवासी है. प्रीतम सिंह को सबसे पहले इलाज के लिए बादल गांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद उसे बठिंडा के मैक्स हॉस्पिटल रेफर किया गया है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. ये पूरा विवाद केंद्र के उन तीन कृषि बिलों को लेकर है.