राजस्थान। जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में हालिया हिंसक घटनाओं के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए अवैध निर्माणों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार सुबह से ही अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले चौमूं में एक मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। यह विवाद देखते ही देखते हिंसा में बदल गया, जिसमें पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव हुआ। पथराव की घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे, जिसके बाद हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा था। इस घटना के बाद से ही प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और अब अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
31 दिसंबर तक दी गई थी मोहलत
प्रशासन की ओर से पहले ही मस्जिद के आसपास स्थित दुकानों और मकानों पर नोटिस चस्पा किए गए थे, जो अतिक्रमण की जद में आ रहे थे। नोटिस में संबंधित लोगों को 31 दिसंबर तक अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए गए थे। निर्धारित समय सीमा तक संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आज से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
इमाम चौक क्षेत्र में नगर परिषद की टीम अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर रही है। चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि गलत तरीके से किए गए निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा चिन्हित किए गए अतिक्रमणों को हटाने में पुलिस प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है।
कई लोगों को जारी किए गए थे नोटिस
जयपुर पश्चिम के एडीसीपी राजेश गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद द्वारा अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि करीब 19 से 20 नोटिस जारी किए गए थे और सभी चिन्हित अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है। साथ ही, हाल की हिंसा में शामिल रहे कुछ लोगों के अवैध निर्माणों पर भी बुलडोजर चलाया जा रहा है।