जैसलमेर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सतर्कता के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी नागरिक को अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते हुए हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई नाचना–नोक सेक्टर के पास की गई। अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की।

बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए व्यक्ति की प्रारंभिक स्थिति सामान्य नहीं पाई गई है और वह मानसिक रूप से असंतुलित प्रतीत हो रहा है। हालांकि, उसकी मानसिक हालत और भारत में प्रवेश के उद्देश्य को लेकर फिलहाल कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकाला गया है। मामले की गहन जांच के लिए उसे संयुक्त पूछताछ केंद्र (JIC) और चिकित्सकीय परीक्षण से गुजरना होगा।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम इश्रात बताया है। उसने कहा कि उसकी उम्र करीब 35 वर्ष है और वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले का रहने वाला है। तलाशी के दौरान उसके पास से पाकिस्तानी करेंसी, एक चाकू और कुछ अन्य निजी सामान बरामद किए गए हैं।

बीएसएफ ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपी को नोक थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि उसने सीमा कैसे पार की और इस घटना के पीछे कोई सुरक्षा संबंधी खतरा तो नहीं है।