हरिद्वार। धनौरी चौकी क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में भाजपा नेता अमित सैनी की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह अपनी कार से रुड़की से धनौरी की ओर लौट रहे थे। रुड़की–धनौरी मार्ग पर दो सड़कों के बीच पहुंचते ही उनकी कार अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई और सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि अमित सैनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

गुरुवार को अमित सैनी किसी कार्य से रुड़की गए थे। लौटते समय धनौरी-कलियर मार्ग पर उनकी कार असंतुलित हो गई और पेड़ से टकराकर नीचे जा गिरी। दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में अमित सैनी की मृत्यु हो गई है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।