नई दिल्ली। किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय एसयूवी सेल्टोस को सेकंड जेनरेशन अवतार में उतार दिया है। All-New Kia Seltos को नए डिजाइन, अपडेटेड फीचर्स और आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। हालांकि, कंपनी ने इसके इंजन और ट्रांसमिशन विकल्पों में कोई बदलाव नहीं किया है और पहले वाले पावरट्रेन को ही जारी रखा है। कंपनी ने सभी वेरिएंट्स की एक्स-शोरूम कीमतों का खुलासा कर दिया है।

नई किआ सेल्टोस को कुल 10 ट्रिम्स में पेश किया गया है, जिनमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प शामिल हैं। हर वेरिएंट के साथ इंजन और गियरबॉक्स का अलग संयोजन दिया गया है, जिससे ग्राहकों को अपनी जरूरत के हिसाब से विकल्प चुनने की सुविधा मिलती है।

पेट्रोल इंजन वेरिएंट्स की कीमतें

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ HTE वेरिएंट में ₹10.99 लाख से शुरू किया गया है। इसी इंजन के साथ HTE (O) वेरिएंट की कीमत ₹12.09 लाख, HTK ₹13.09 लाख, HTK (O) ₹14.19 लाख, HTX ₹15.59 लाख और HTX (A) वेरिएंट की कीमत ₹16.69 लाख रखी गई है।

CVT (IVT) गियरबॉक्स के साथ नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की कीमतें HTE (O) वेरिएंट में ₹13.39 लाख से शुरू होती हैं। HTK की कीमत ₹14.39 लाख, HTK (O) ₹15.49 लाख, HTX ₹16.89 लाख और HTX (A) ₹17.99 लाख तय की गई है। वहीं GTX और X-Line वेरिएंट्स की कीमत ₹18.39 लाख से ₹19.49 लाख के बीच रखी गई है।

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड iMT गियरबॉक्स वाले वेरिएंट्स की कीमत HTE (O) में ₹12.89 लाख, HTK में ₹13.89 लाख और HTK (O) में ₹14.99 लाख है।
7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत ₹16.29 लाख से शुरू होकर टॉप वेरिएंट GTX (A) और X-Line (A) में ₹19.99 लाख तक जाती है।

डीजल वेरिएंट्स की कीमतें

1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट्स की शुरुआती कीमत ₹12.59 लाख (HTE) रखी गई है। HTE (O) की कीमत ₹13.69 लाख, HTK ₹14.69 लाख, HTK (O) ₹15.79 लाख, HTX ₹17.19 लाख और HTX (A) वेरिएंट की कीमत ₹18.29 लाख है।

वहीं 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ डीजल वेरिएंट्स की कीमत ₹14.99 लाख से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट GTX (A) व X-Line (A) में ₹19.99 लाख तक जाती है।

इंजन और वेरिएंट रणनीति

नई सेल्टोस में तीन इंजन विकल्प मिलते हैं—1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल। बेस HTE वेरिएंट में केवल पेट्रोल और डीजल मैनुअल विकल्प उपलब्ध हैं। वहीं HTK (O) एकमात्र ऐसा वेरिएंट है जिसमें सभी इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं। टॉप वेरिएंट GTX और X-Line को पूरी तरह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर केंद्रित रखा गया है।

कुल मिलाकर, नई Kia Seltos डिजाइन और फीचर्स के मामले में ज्यादा आधुनिक हो गई है, जबकि इंजन और गियरबॉक्स के भरोसेमंद विकल्पों को बरकरार रखते हुए कंपनी ने कीमतों के जरिए इसे अलग-अलग ग्राहकों के लिए आकर्षक बनाने की कोशिश की है।