अजमेर में सोमवार दोपहर अचानक हड़कंप मच गया, जब जिला कलेक्टर की आधिकारिक ईमेल आईडी पर दरगाह गरीब नवाज़ और कलेक्ट्रेट परिसर में बम होने की धमकी वाला मेल प्राप्त हुआ। मेल में दावा किया गया था कि दोनों स्थानों पर चार RDX आधारित आईईडी लगाए गए हैं, जो कथित तौर पर ‘पुतिन के यहां पहुंचते ही’ सक्रिय हो जाएंगे। संदेश की जानकारी मिलते ही प्रशासन, पुलिस, बम निरोधक दस्ते और खुफिया एजेंसियों ने तत्काल आपात कार्रवाई शुरू कर दी और पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया।
दरगाह शरीफ को कराया गया खाली, दो घंटे तक खंगाला गया परिसर
धमकी मिलते ही सबसे पहले दरगाह शरीफ परिसर को पूरी तरह खाली कराया गया। दोपहर करीब 1 बजे जायरीनों का प्रवेश रोक दिया गया। सुरक्षा दलों ने दरगाह के हर हिस्से को मेटल डिटेक्टर, डॉग स्क्वाड और बम डिस्पोजल टीम की मदद से बारीकी से चेक किया। लगभग ढाई घंटे चले इस अभियान में कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सैयद सरवर चिश्ती के अनुसार, सूचना मिलते ही अंजुमन की ओर से भी परिसर खाली कराने में पुलिस को पूरा सहयोग दिया गया। उन्होंने बताया कि आगामी उर्स के मद्देनज़र पहले से ही कड़ी सुरक्षा लागू है, और घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई है।
कलेक्ट्रेट में भी तलाशी, एक घंटे तक बंद रहा परिसर
इसी बीच कलेक्ट्रेट परिसर में भी हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत सभी कर्मचारियों और आम लोगों को बाहर निकालकर भवन के हर हिस्से की तलाशी ली। करीब एक घंटे चले तलाशी अभियान में वहां भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। तलाशी पूरी होने तक कलेक्ट्रेट को सील रखा गया।
अधिकारियों का बयान—“कोई विस्फोटक नहीं मिला, अफवाहों से बचें”
एडिशनल एसपी ग्रामीण डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि कलेक्टर को प्राप्त मेल के आधार पर दोनों महत्वपूर्ण स्थानों पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा, “दरगाह और कलेक्ट्रेट दोनों जगहों की दो घंटे से अधिक समय तक गहन जांच की गई, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला। प्रोटोकॉल के अनुसार सभी सुरक्षा उपाय अपनाए गए हैं।”
प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। दरगाह में सुरक्षा सुनिश्चित होने के बाद शाम तक जायरीनों का प्रवेश पुनः शुरू कर दिया गया। तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में लोग बाहर इंतज़ार करते रहे, हालांकि सभी ने सुरक्षा कारणों से सहयोग किया।
साइबर जांच शुरू, सुरक्षा और कड़ी
अजमेर में आगामी उर्स को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी है। पुलिस धमकी भरा मेल भेजने वाले की पहचान करने में जुट गई है और मामले की साइबर जांच शुरू कर दी गई है।