राजस्थान के उदयपुर में एक गंभीर दुष्कर्म मामले में पुलिस ने GKM IT के सीईओ जितेश प्रकाश सिसोदिया, फर्म की महिला एक्जीक्यूटिव हेड शिल्पा सिरोही और उनके पति गौरव सिरोही को हिरासत में लिया है।
घटना का विवरण
मामला 20 दिसंबर का है, जब पीड़िता कार में सवार थी। पुलिस की जांच और मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पीड़िता के शरीर पर गंभीर चोटें पाई गई हैं।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह जितेश सिसोदिया की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए उदयपुर के शोभागपुरा स्थित होटल गई थी। पार्टी में मौजूद सभी लोग शराब पी रहे थे। रात करीब 1:30 बजे, आरोपी उसे घर छोड़ने का ऑफर देकर कार में बैठा लिया।
पीड़िता को सिगरेट पिलाई गई
पीड़िता ने आरोप लगाया कि गौरव कार चला रहा था, जबकि पीछे की सीट पर वह, शिल्पा और सिसोदिया बैठे थे। रास्ते में आरोपियों ने कार रोककर उसे सिगरेट पिलाई, जिससे पीड़िता बेहोश हो गई।
डैशकैम में कैद हुई घटना
जैसे ही पीड़िता को होश आया, उसने देखा कि उसके शरीर पर गंभीर चोटें थीं। कार के डैशकैम ने पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली थी। 23 दिसंबर को पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
गिरफ्तारी और कस्टडी
पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया और अदालत में पेश किया। कोर्ट ने चार दिन की कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।