आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ओवरस्पीड के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) के 36 वाहनों का चालान किया गया है। इसमें सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफिले की 9 गाड़ियां और उनकी पत्नी व मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव के काफिले की 9 गाड़ियां भी शामिल हैं। चालानों की कुल राशि 8,47,050 रुपये है।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि एक्सप्रेसवे के सिस्टम में भाजपा के लोग बैठे होने के कारण यह कार्रवाई हुई। उन्होंने बताया कि चालान की राशि भरने के निर्देश पार्टी कार्यालय को दे दिए गए हैं और समय आने पर इस पर उचित जवाब दिया जाएगा।
सपा सूत्रों के अनुसार, जिन वाहनों पर चालान लगा है, उनमें आईसुजु, मर्सडीज बीपी, रेंज रोवर, लैंड क्रूजर, डिफेंडर, इनोवा क्रिस्टा और फार्च्युनर जैसी गाड़ियां शामिल हैं। चालान राशि प्रति कार 500 रुपये से लेकर 80,500 रुपये तक है।