लखनऊ: यूपी पुलिस ने अपराध और संगठित अपराध के खिलाफ अपनी कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने का दावा किया है। बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति लागू करने के निर्देश दिए हैं, जिस पर पुलिस ने गंभीरता से काम किया है।
डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि पुलिस ने सही लोगों को सही जगह पर तैनात किया और टेक्नोलॉजी का बेहतर इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में हर साल लगभग 7 लाख अपराधियों को गिरफ्तार किया जाता है।
साल 2025 में हुई बड़ी कार्रवाई
राजीव कृष्ण ने बताया कि इस साल 48 अपराधियों की मुठभेड़ में मौत हुई है, जो पिछले कुछ वर्षों में सबसे अधिक है। जुलाई 2023 से अब तक पुलिस ने 1,25,985 अपराधियों को दोषी साबित किया, जिनमें से 79 को मृत्युदंड की सजा मिली।
इसके अलावा, उन्होंने बताया कि साल 2017 की तुलना में दुष्कर्म के मामले 53 प्रतिशत कम हुए हैं। एनडीपीएस (NDPS) की कार्रवाई में 15 मामले दर्ज किए गए और एएनटीएफ (ANTF) ने इस वर्ष 16 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जब्त की।
डीजीपी ने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस का उद्देश्य न केवल अपराधियों को पकड़ना है, बल्कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाना और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है।