यूपी: प्रदेश में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के कुल 69,197 रिक्त पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इनमें 7,952 पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 61,254 पद सहायिकाओं के हैं।
मुख्य सचिव ने बृहस्पतिवार को विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भर्ती की समय-सारिणी तय करके कार्यवाही तुरंत शुरू करें। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया केवल जिलेवार समिति के गठन के बाद ही आरंभ की जाए, जिसकी अध्यक्षता जिला मजिस्ट्रेट करेंगे।
बैठक में विभाग की अपर मुख्य सचिव लीना जौहरी ने बताया कि इन 69,197 पदों में से 2,123 पहले ही खाली हैं, जबकि शेष पद नए बनाए गए 306 आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े हैं।
मुख्य सचिव ने विभाग से कहा कि स्वीकृत 23,697 आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, एलईडी स्क्रीन और ईसीसीई मैटेरियल जैसे निर्माण कार्य जल्द पूरा कर केंद्रों को सक्षम आंगनबाड़ी के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि “पोषण भी, पढ़ाई भी” कार्यक्रम के तहत सभी जिलों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिलाया जाए।
साथ ही, मुख्य सचिव ने रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष से जुड़े लंबित प्रकरणों को इस माह के अंत तक निस्तारित करने और अनावश्यक विलंब करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हर महीने 8,000 रुपये का मानदेय मिलता है, जिसमें 6,000 रुपये मूल मानदेय और 2,000 रुपये इंसेंटिव शामिल हैं। वहीं, सहायिकाओं को 4,000 रुपये प्रतिमाह मिलते हैं, जिसमें 3,000 रुपये मानदेय और 1,000 रुपये इंसेंटिव है।