बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती इस गुरुवार अपने 70वें जन्मदिन के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को आगामी पंचायत और विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर संदेश देंगी। इस मौके पर वह राजधानी स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय में मीडिया से भी मुखातिब होंगी। पार्टी के सभी राज्यों में उनके जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाने की तैयारी की जा रही है।

जन्मदिन के अवसर पर मायावती अपनी पुस्तक "मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा" का 21वां संस्करण भी जारी करेंगी। इस कार्यक्रम में पार्टी के केंद्रीय संयोजक आकाश आनंद और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर बसपा सुप्रीमो कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने, जनाधार बढ़ाने और आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की भूमिका बढ़ाने के निर्देश देंगी।

हाल के निकाय चुनावों में मिली सफलता के बाद वह पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाएंगी। उनके जन्मदिन को यूपी में मंडल स्तर पर और अन्य राज्यों में जोनल स्तर पर मनाया जाएगा। पार्टी की ओर से राजधानी और अन्य जिलों में उनके जन्मदिन पर बड़े पैमाने पर होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं।

बसपा के लिए यह जन्मदिन खास इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि पार्टी का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व समाप्त हो रहा है और कई राज्यों में विधानसभा चुनावों में अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई है। ऐसे में मायावती इस अवसर का उपयोग पार्टी की रणनीति और भविष्य की योजनाओं को स्पष्ट करने के लिए कर सकती हैं।