कानपुर। गंगा बैराज पर मंगलवार शाम चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने पुलिस बैरियर तोड़ते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की। इस घटना में दो दरोगा और एक होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के बाद कार सवार आरोपी इस्कॉन मंदिर मार्ग से होते हुए बिठूर की ओर फरार हो गए।

बताया गया कि कोहना थाना पुलिस और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम बैराज पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान नवाबगंज की ओर से आ रही काले-नीले रंग की हुंडई कार को रुकने का इशारा किया गया। कार चालक ने पहले गति कम की, लेकिन अचानक रफ्तार बढ़ाकर तीन बैरिकेडिंग तोड़ दी और सीधे पुलिसकर्मियों की ओर वाहन चढ़ा दिया। अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

हादसे में अटल घाट चौकी प्रभारी संजय कुमार, दरोगा पूरन सिंह और होमगार्ड हरिप्रकाश घायल हो गए। सूचना मिलते ही कोहना, नवाबगंज और स्वरूप नगर थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल एलएलआर अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चौकी प्रभारी संजय कुमार को छुट्टी दे दी गई, जबकि दरोगा पूरन सिंह के पैर में फ्रैक्चर बताया गया है। होमगार्ड हरिप्रकाश का इलाज जारी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए बैराज और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जिले के साथ-साथ आसपास के थानों को भी अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।