आगरा के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र से सटे राजस्थान की सीमा पर ग्राम दौलतगढ़ के पास चंबल पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा था। रविवार को इसी स्थान पर मिट्टी निकालते समय ढाय खिसक जाने से कई लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसे में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, ग्राम उत्तू (थाना फतेहपुर सीकरी) से कुछ ग्रामीण पीली मिट्टी लाने ग्राम दौलतगढ़ पहुंचे थे। इस दौरान खोदे गए गड्ढे में मिट्टी भरते समय अचानक मिट्टी की ढाय गिर गई, जिससे वहां मौजूद एक दर्जन से अधिक लोग दब गए। घटना की सूचना मिलते ही राजस्थान के गहनोली थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया।
बचाव कार्य में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी सहयोग किया। राहत कार्य के दौरान चार शवों को बाहर निकाला गया, जिनकी पहचान अनुकूल उर्फ अंकुर, विमला देवी उर्फ बिल्ला, योगेश कुमारी और विनोद कुमारी के रूप में हुई है। अन्य लोगों की तलाश और बचाव कार्य जारी है।
Read News: ‘भारत हमला करेगा तो छोड़ेंगे नहीं’- पाक सेना प्रमुख मुनीर ने फिर दी गीदड़भभकी