बरेली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा के सहयोगी दल एक-एक कर उसे छोड़कर भाजपा का हिस्सा बन रहे हैं। इसकी वजह सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पारिवारिक राजनीति और भ्रष्टाचार आधारित नीतियां हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश जनता के सामने पीडीए की बात करते हैं, लेकिन राजनीति केवल परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। इसी कारण निषाद पार्टी और सुभासपा भी उनका साथ छोड़ चुके हैं।

मंत्री ने बताया कि हाल के निकाय चुनावों में प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों पर भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की। इसके बाद हुए 10 उपचुनावों में से 9 सीटें भी भाजपा के खाते में गईं। इससे स्पष्ट है कि सपा का जनाधार लगातार घट रहा है और जनता ने अखिलेश को नकार दिया है।

योगी सरकार के कामकाज का उल्लेख करते हुए मंत्री ने कहा कि बीते साढ़े आठ वर्षों में ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के मंत्र को जमीनी स्तर पर उतारा गया है। कई योजनाओं में उत्तर प्रदेश देश में अव्वल है।

राहुल गांधी पर टिप्पणी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि राहुल पूरे देश में अप्रासंगिक मुद्दे उठा रहे हैं। बिहार में 16 दिनों की वोट अधिकार यात्रा निकालकर वह क्या साबित करना चाहते हैं? वह चुनाव आयोग, पुलिस और भाजपा सरकार पर सवाल उठाकर लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रहे हैं। मंत्री ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी कानूनी प्रक्रिया के बजाय प्रधानमंत्री की मां तक को अपमानित करने जैसे कदम उठा रहे हैं।

छात्रों को मिलेगा लाभ

सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा के बाद मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 2024-25 में छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित बच्चों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए पोर्टल को फिर से खोलकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि अबकी बार छात्रवृत्ति वितरण 2 अक्टूबर से शुरू होगा। इसके लिए 2,825 करोड़ रुपये का बजट पहले ही स्वीकृत किया जा चुका है। साथ ही ओबीसी वर्ग की बेटियों की शादी में आर्थिक मदद देने के लिए शादी अनुदान योजना के तहत एक लाख से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा ट्रिपल-सी ओ लेवल के प्रशिक्षण से ओबीसी युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए तैयार किया जा रहा है।