सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शा का टायर बदल रहे युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ के हरदुआगंज क्षेत्र के रहने वाले छह मजदूर 22 जनवरी की तड़के करीब तीन बजे टप्पल से टीनशेड का काम पूरा कर लौट रहे थे। रास्ते में गांधी पार्क थाना क्षेत्र के बौनेर इलाके में उनके ई-रिक्शा का टायर खराब हो गया।
ई-रिक्शा सड़क किनारे खड़ा कर जब युवक स्टेपनी लगा रहे थे, तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पांच युवक उसकी चपेट में आ गए।
हादसे में बुढ़ांसी गांव निवासी 35 वर्षीय ई-रिक्शा चालक यामीन और 20 वर्षीय अलीम की मौके पर ही जान चली गई। एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो युवक किसी तरह बच निकले।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।