झांसी। कुख्यात माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को बुधवार दोपहर भारी सुरक्षा के बीच झांसी जेल शिफ्ट किया गया। मीडिया से बातचीत में अली ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि अब उन्हें और परेशान न किया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने जानबूझकर उनकी जेल तबादला की है।

अली ने बताया कि नैनी सेंट्रल जेल में वह नियमों का पालन करते हुए रह रहा था, लेकिन परेशान करने के उद्देश्य से उसे प्रयागराज से दूर झांसी भेजा गया। उन्होंने कहा कि रास्ते में उन्हें पीने का पानी तक नहीं दिया गया और जेल में भी अधिवक्ताओं के अलावा उनसे मिलने वाला कोई नहीं था।

बुधवार दोपहर करीब 2:35 बजे पुलिस जीप में अली अहमद झांसी जेल पहुंचे। भारी मीडिया कवरेज के बीच पुलिसकर्मियों ने उन्हें जेल में दाखिल कराया। वहां उन्हें सामान्य प्रक्रिया के तहत आमद कराई गई, तलाशी लेने के बाद तन्हा बैरक में रखा गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि अली को जेल नियमों के अनुसार ही सेल में रखा जाएगा।