अयोध्या जिले के रौनाही क्षेत्र में मंगलवार को दो स्थानों पर शव मिलने से आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों की पहचान कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पहली घटना लखोरी गांव के पास की है, जहां ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा। पहचान कराने पर मृतक शायपुर निवासी 28 वर्षीय रोहित कुमार निकला। परिजन उसकी मौत को संदिग्ध बताते हुए कई तरह के आरोप लगाते रहे।
वहीं, दूसरी वारदात बड़ागांव रेलवे स्टेशन के पास सामने आई। यहां एक महिला का धड़ से अलग शव बरामद हुआ। पुलिस जांच में उसकी पहचान बड़ागांव बाजार निवासी 35 वर्षीय आफरीन बानो के रूप में हुई।
प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की तहकीकात की जा रही है।