धनौरा टीकरी गांव में शनिवार रात एक 8 माह की गर्भवती महिला की अचानक और संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान आशीष की पत्नी कनक उर्फ कमल के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही परासौली गांव से मृतका के परिवार वाले मौके पर पहुंचे और ससुराल पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।
परिजनों के अनुसार, कनक की मौत पति आशीष के अवैध संबंधों के विरोध के चलते हुई हो सकती है। मृतका की मां रेखा, भाई रवि और भांजी तनु ने इस बात को लेकर ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत की।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल की छानबीन की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोघट थाना प्रभारी सूर्यदीप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की सही जानकारी मिल सकेगी और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।