बागपत। इंसान और कुत्ते के बीच गहरी दोस्ती की कई कहानियां प्रसिद्ध हैं, लेकिन कुछ लोग जानवरों के साथ अमानवीय व्यवहार करते हैं। ऐसा ही मामला अब बागपत जिले के रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव से सामने आया है, जहाँ एक युवक ने कुत्ते को जबरन शराब पिलाई।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। वायरल फुटेज में आरोपी जितेंद्र हाथ में शराब की बोतल लिए कुत्ते को शराब पिलाता नजर आ रहा है। यह वीडियो रात के समय तेजी से फैल गया और लोगों में नाराज़गी बढ़ा दी।

वीडियो वायरल होते ही समाजसेवकों ने इसे पशु क्रूरता का मामला बताया और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तुरंत मामले में एफआईआर दर्ज की और वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

रमाला थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की पूरी जांच की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि पशु क्रूरता जैसी घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।