कैसरगंज। नगर पंचायत के वार्ड नंबर दस डिहवा में बुधवार रात एक महिला की घर के बाहर आग तापते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, अज्ञात हमलावर ने सीधे महिला के सिर पर गोली चलाकर भाग लिया।

मृतका गुड़िया (30 वर्ष), जो राजू की पत्नी थी, घटना के बाद तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाई गई, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना थाने से मात्र 500 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

कैसरगंज थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा और क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी। मृतका की सास साबरा ने बताया कि गुड़िया और उसका बेटा किराए के मकान में रहते थे। फिलहाल पुलिस हमलावर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सक्रिय है।