रामनगरी अयोध्या पहुंचे पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने तृणमूल कांग्रेस विधायक मदन मित्रा के भगवान राम से जुड़े बयान पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज का बड़ा हिस्सा सनातन परंपराओं से जुड़ा रहा है और यदि कुछ प्रतिशत लोगों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश मुस्लिमों की जड़ें भी सनातन संस्कृति में ही मिलती हैं। उनका दावा था कि यदि चार–पांच पीढ़ी पीछे जाया जाए तो आज के अधिकतर मुस्लिम मूलतः हिंदू समाज से ही आए हैं। ऐसे में भगवान राम को लेकर दिए जा रहे बयान तथ्यहीन और भ्रम फैलाने वाले हैं।
पूर्व सांसद ने कहा कि सनातन मान्यताओं के अनुसार सृष्टि की शुरुआत मनु से मानी जाती है और वही परंपरा आगे चलकर भगवान राम तक पहुंचती है। ऐसे में यदि कोई यह कहता है कि भगवान राम मुस्लिम थे, तो अप्रत्यक्ष रूप से वह स्वयं अपने पूर्वजों को हिंदू मान रहा है। उन्होंने कहा कि भगवान राम सभी के हैं और उन्हें किसी एक वर्ग तक सीमित करना उचित नहीं है।
एसआईआर प्रक्रिया को लेकर भी बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के इस अभियान में सबसे अधिक नाम हिंदू मतदाताओं के कट रहे हैं। गोंडा जिले का उदाहरण देते हुए उन्होंने दावा किया कि यहां ब्राह्मण समाज के सबसे ज्यादा वोट हटाए गए हैं। मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि करोड़ों मतदाता सूची से बाहर होंगे और इसका बड़ा असर हिंदू समाज पर पड़ेगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष इस सच्चाई को स्वीकार करने के बजाय पहले से ही संभावित चुनावी हार के लिए बहाने तलाश रहा है। उनका कहना था कि चुनाव परिणाम आने के बाद विपक्ष अपनी हार का ठीकरा एसआईआर प्रक्रिया पर फोड़ देगा। उल्लेखनीय है कि बृजभूषण शरण सिंह पूराकलंदर क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में हनुमान सिंह के निधन पर शोक जताने पहुंचे थे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बातें कहीं।