उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में शनिवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां खेलते समय दो चचेरी बहनें पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूब गईं। करीब 12 घंटे की तलाश के बाद रविवार सुबह दोनों के शव बरामद किए गए।
यह हादसा डिबाई थाना क्षेत्र के अनूपशहर मार्ग स्थित गांव देवी नगला वन में हुआ। गांव निवासी धर्मपाल सिंह के परिवार की दो बच्चियां—ज्योति (7 वर्ष) और डिंपल (5 वर्ष)—शनिवार दोपहर घर के पास भट्टे के पास खेलने गई थीं। देर शाम तक दोनों के घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की और बाद में थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने तलाश अभियान शुरू किया। भट्टे के पास दलदल में छोटे पैरों के निशान मिलने पर अनूपशहर से गोताखोरों की टीम बुलाई गई। रविवार सुबह करीब छह बजे गोताखोरों ने पानी से भरे लगभग 10 फीट गहरे गड्ढे से दोनों बच्चियों के शव बाहर निकाले।
दोनों बच्चियों के शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
गांव के निवासी धर्मपाल सिंह के बड़े पुत्र ओमवीर सिंह की पुत्री ज्योति गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो की छात्रा थी, जबकि छोटे पुत्र मुकेश कुमार की बेटी डिंपल आंगनवाड़ी में पढ़ती थी। दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
घटना की सूचना पर एसपी देहात, सीओ शोभित कुमार, एसडीएम मनीष कुमार मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। विधायक सी.पी. सिंह ने भी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।