मथुरा: राया के यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। माइलस्टोन 110 के पास सुबह सवा पांच बजे चलती बस में अचानक आग लग गई। बस बांदा से दिल्ली जा रही थी और इसमें लगभग 40 से 50 यात्री सवार थे। आग लगते ही बस में सवार लोगों में अफरातफरी मच गई।

बस ड्राइवर की त्वरित प्रतिक्रिया से बस को सड़क किनारे रोका गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटनास्थल पर तुरंत पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे टीम पहुंचकर यातायात को नियंत्रित करने में जुट गई।

आग की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच जारी है। सौभाग्यवश, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

याद दिला दें कि 16 दिसंबर को यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 127 के पास कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए थे। उस हादसे में आठ बसें और एक कार जलकर खाक हो गई थीं और 18 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं।