लखनऊ। राजधानी लखनऊ के डालीबाग स्थित जियामऊ के एकता वन में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) द्वारा निर्मित सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर एलडीए के बनाए गए फ्लैट्स की चाबियाँ लाभार्थियों को सौंपी।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले माफियाओं का दबदबा इतना था कि वे गरीबों की जमीन पर कब्जा कर लेते और डीजीपी आवास के पास अपनी कोठियां बनवाते थे। उन्होंने बताया, “अब वही जमीन माफियाओं से मुक्त कर गरीबों के लिए आवास बन रहे हैं। हम इसी तरह लगातार माफियाओं की अवैध कब्जा की गई जमीन पर गरीबों के लिए घर बनाएंगे। उत्तर प्रदेश आज माफियाओं से मुक्त है और इसी वजह से प्रदेश विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। माफियाओं का दबदबा समाज की प्रगति में सबसे बड़ा बाधक होता है, लेकिन अब युवाओं की क्षमता का सही इस्तेमाल हो रहा है।”

लोकार्पित फ्लैट्स के लाभार्थियों ने अपने घर का मालिक बनने की खुशी व्यक्त की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। लाभार्थी शिखा अग्रवाल ने कहा, “मैं प्रयागराज से हूं और लखनऊ में 12 साल से रह रही हूं। छोटी नौकरी के कारण मेरा अपना घर नहीं बन पा रहा था, लेकिन मुख्यमंत्री योगी जी की कृपा से मेरा यह सपना पूरा हुआ। अब मैं अपने माता-पिता के साथ यहाँ रह सकती हूं।”

एक अन्य लाभार्थी तारा देवी ने भी कहा कि मुख्यमंत्री की मदद से उनके सिर पर अब अपनी छत है, इसके लिए उनका धन्यवाद करती हूं।

यह योजना राज्य सरकार की उन पहलों में शामिल है, जिनके तहत गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को सुरक्षित और किफायती आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं।