गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन ऊर्जा का भविष्य है और उत्तर प्रदेश में पर्याप्त जल संसाधन होने के कारण इसके विकास की असीम संभावनाएं हैं। फिलहाल इसकी लागत अधिक है, लेकिन आने वाले समय में यह उतनी ही सस्ती हो जाएगी, जितनी आज मोबाइल फोन पर कॉल करना।

मुख्यमंत्री रविवार को खजनी रोड स्थित खानीपुर गांव में टोरेंट कंपनी द्वारा स्थापित प्रदेश के पहले और देश के दूसरे हाइड्रोजन पावर प्लांट का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने 22 हजार मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य तय किया है, जिसमें अब तक लगभग छह हजार मेगावाट हासिल किए जा चुके हैं।

योगी ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा को संचालित करने के लिए अन्य ऊर्जा स्रोतों की भी आवश्यकता होती है। हाइड्रोजन पावर प्लांट इस कमी को पूरा करेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य सुरक्षा में ग्रीन एनर्जी अहम भूमिका निभाएगी और यह नया प्लांट इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

टोरेंट समूह के इस संयंत्र में ग्रीन हाइड्रोजन के साथ सीएनजी और पीएनजी का मिश्रण तैयार किया जाएगा, जिसे आगे घर-घर रसोई गैस के रूप में आपूर्ति करने की योजना है।