हापुड़। गंगा तट पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक कार्तिक मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को हापुड़ के गढ़ मेला स्थल पहुंचेंगे। अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद वह मेला क्षेत्र का निरीक्षण भी करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की जानकारी मिलने के बाद मेला स्थल पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
मेला स्थल पर सीएम के आगमन के लिए हेलीपैड का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। हालांकि, उनके आने की सूचना अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। मुख्यमंत्री पहले गाजियाबाद में एक अस्पताल के उद्घाटन में शामिल होंगे, जहां उनका कार्यक्रम सुबह 11.30 बजे निर्धारित है। इसके बाद वे करीब एक बजे हापुड़ के मेला स्थल पर पहुंचने की संभावना है।
मुख्यमंत्री के आगमन की खबर मिलते ही डीएम अभिषेक पांडेय, एसपी ज्ञानंजय सिंह, एएसपी विनीत भटनागर सहित वरिष्ठ अधिकारी मेला स्थल पर पहुंच गए। डीएम ने रात में ही मेले की समीक्षा बैठक बुलाई और अधिकारियों को निर्देश दिए। एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, हालांकि मुख्यमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम की पुष्टि अभी बाकी है।