उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी ने ठिठुरन बढ़ा दी है। शीतलहर और घने कोहरे के चलते प्रदेश के कई जिलों में डीएम ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। इस कदम से छात्रों और उनके अभिभावकों को राहत मिली है।
गुरुवार को लखनऊ, औरैया, झांसी, आगरा, कानपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ और सीतापुर में स्कूलों के अवकाश को बढ़ाने का आदेश जारी किया गया। लखीमपुर खीरी में 12वीं, शाहजहांपुर में 12वीं और प्रयागराज में आठवीं तक पहले ही छुट्टियां घोषित की जा चुकी थीं।
जिलावार आदेश
औरैया: आठवीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।
सीतापुर: स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे।
आगरा: 12वीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे।
लखनऊ: आठवीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे, जबकि कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों का समय बदला गया है। अब ये कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी।
मुजफ्फरनगर: कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी बोर्डों के स्कूलों को शुक्रवार, शनिवार और रविवार तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। स्कूल सोमवार से पुनः खुलेंगे।
मेरठ: डीएम डॉ. वीके सिंह ने प्री-नर्सरी से नौवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों का 9 और 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। यह आदेश सभी बोर्डों के स्कूलों पर सख्ती से लागू होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि कक्षा नौ तक के स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे, जबकि कक्षा 10 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूल सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे। स्कूलों में परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगी।
झांसी: डीएम ने आठवीं तक के सभी स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया। बीएसए विपुल शिवसागर ने सरकारी और प्राइवेट सभी बोर्डों के स्कूलों में इसे लागू किया।
कानपुर: अत्यधिक सर्दी, शीतलहर और घने कोहरे के कारण नर्सरी से आठवीं तक के सभी स्कूल 10 जनवरी तक शीत अवकाश पर रहेंगे।
प्रयागराज: शीतलहर और कोहरे को देखते हुए जिले के 12वीं तक के सभी स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया। इस दौरान शिक्षक और स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और अपने दायित्व निभाएंगे।