भाजपा विधायक का विवादित पोस्ट, राहुल गांधी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

बरेली। नवाबगंज के भाजपा विधायक डॉ. एमपी आर्य ने फेसबुक पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की टोपी वाली तस्वीर साझा की, जिससे सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। इसके कुछ ही घंटों बाद उन्होंने राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी भी पोस्ट की।

सूत्रों के अनुसार, डॉ. एमपी आर्य ने अपनी पहली पोस्ट में लिखा कि “कैसे सौंप दें तेरे हाथों में वतन ये हिंदुस्तान का… हमने देखा है तेरी रैलियों में झंडा पाकिस्तान का।” पोस्ट पर प्रतिक्रियाएं मिलने के बाद उन्होंने दूसरी पोस्ट डाली, जिसमें राहुल गांधी को मंदबुद्धि बालक बताया और प्रधानमंत्री की डिग्री सार्वजनिक करने की मांग का संदर्भ दिया।

विधायक ने कहा कि वे अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं और राहुल गांधी की हरकतें इस तरह की हैं कि उन्हें ऐसा कहना पड़ा।

उनकी पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मिश्रित प्रतिक्रिया दी। कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और कहा कि इस तरह के बयान अनुचित हैं, जबकि कुछ ने विधायक का समर्थन किया। वहीं कई लोगों ने पोस्ट पर कटाक्ष किए। दोनों पोस्ट के स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहे हैं। विशेषज्ञ इसे आगामी पंचायत चुनाव से पहले राजनीतिक रणनीति का हिस्सा मान रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here