धर्मांतरण से जुड़े चर्चित मामले में यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह के कथित मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के नजदीकी सहयोगी ईदुल इस्लाम को कोर्ट में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं। एटीएस अब इस नेटवर्क की परतें खोलने के लिए उसे कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
एटीएस की जांच में ईदुल इस्लाम की भूमिका सामने आने के बाद उसके खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी। छांगुर की गिरफ्तारी के बाद से ही एजेंसी उसकी तलाश में जुटी हुई थी। शनिवार को एटीएस ने ईदुल को नागपुर से गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर लाकर लखनऊ पहुंचाया। इसके बाद रविवार को उसे अदालत में पेश किया गया।
जांच एजेंसी के अनुसार, ईदुल इस्लाम ‘भारत प्रतीकार्थ सेवा संघ’ नामक संस्था का संचालन करता था, जिसकी आड़ में कथित रूप से धर्मांतरण से जुड़ी गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। एटीएस का दावा है कि इस पूरे रैकेट में ईदुल और छांगुर की मिलीभगत थी और दोनों मिलकर नेटवर्क को आगे बढ़ा रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी के पास फंडिंग, संपर्कों और अवैध धर्मांतरण से जुड़े कई अहम सुराग हैं। इन्हीं जानकारियों को सामने लाने के लिए एटीएस जल्द ही अदालत में कस्टडी रिमांड की अर्जी दाखिल कर सकती है।