भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने सगाई कर अपने रिश्ते को औपचारिक रूप दे दिया। लखनऊ के एक प्रतिष्ठित होटल में आयोजित भव्य समारोह में दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई और अपने नए जीवन की शुरुआत की। मंच पर साथ पहुंचे इस जोड़े ने पारंपरिक रस्में निभाईं, और रिंकू द्वारा अंगूठी पहनाते ही प्रिया की आंखें नम हो गईं। रिंकू भी भावुक नजर आए और उन्होंने प्रिया का हाथ थामकर इस खास पल को साझा किया।
इस खास मौके पर खेल और राजनीति से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला और यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल जैसे खिलाड़ियों ने जोड़े को शुभकामनाएं दीं। रिंकू और प्रिया की जोड़ी ने अपनी सादगी और आत्मीयता से सभी का दिल जीत लिया।
स्टेज पर आते ही प्रिया की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े, और फिर दोनों ने मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने कई पोज दिए। कार्यक्रम में लगभग 300 मेहमान मौजूद थे, जिनमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद रामगोपाल यादव, अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन, तथा बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला जैसी प्रमुख हस्तियां शामिल रहीं।
इस अवसर के लिए दोनों ने खास अंगूठियां मंगवाई थीं। प्रिया ने कोलकाता से डिजाइनर रिंग मंगवाई, जबकि रिंकू ने मुंबई से अपनी पसंद की अंगूठी बनवाई। इन दोनों अंगूठियों की कुल कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई जा रही है।
भोजन व्यवस्था को भी खास तौर पर दोनों की पसंद के अनुसार तैयार किया गया था। प्रिया ने बंगाली रसगुल्ला और काजू पनीर रोल को मेन्यू में शामिल करवाया, वहीं रिंकू की पसंद मटर मलाई और पनीर टिक्का भी विशेष रूप से परोसे गए।