उत्तर प्रदेश में सीटी नर्सरी, डीपीएसई (एनटीटी) और डीपीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हो रही है। इच्छुक अभ्यर्थी परीक्षा नियामक प्राधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट www.entdata.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि इन कार्यशिक्षा व शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में दाखिले के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रवेश पूरी तरह मेरिट सूची के आधार पर दिए जाएंगे।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
-
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि: 25 दिसंबर
-
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 27 दिसंबर
-
ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने और प्रिंट निकालने की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर
अधिकारियों के अनुसार आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। शुल्क जमा करने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी।
कुल उपलब्ध सीटें
राज्य के दो प्रशिक्षण संस्थानों में—
-
CT Nursery: 61 सीटें
-
DPSE (NTTT): 1550 सीटें
-
DPED: 130 सीटें
इन सभी सीटों पर दाखिला मेरिट के अनुसार दिया जाएगा। विभाग ने अभ्यर्थियों से समय पर आवेदन करने की अपील की है, ताकि वे निर्धारित तिथियों से पहले सभी औपचारिकताएं पूरी कर सकें।