उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को श्रावस्ती पहुंचे और वीर बाल दिवस सहित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। कार्यक्रमों के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विपक्ष और बाबर मस्जिद पर अपनी राय रखी।

मौर्य ने कहा कि उनका असली विरोध मस्जिद के निर्माण से नहीं, बल्कि विदेशी आक्रमणकारी बाबर के इतिहास से है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाबर के नाम पर किसी भी इमारत के निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जिले के विकास और जनसमस्याओं के समाधान पर बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रत्येक माह अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया है, जिससे लोगों की शिकायतों का निवारण समय पर किया जा सके।

उन्होंने रोडवेज बस सेवा में आ रही परेशानियों को दूर करने का भी भरोसा दिलाया। भाजपा कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए मौर्य ने कहा कि अधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा उठाई गई समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करें। प्रत्येक कार्यकर्ता को ‘डिप्टी सीएम’ का दर्जा दिया गया है। इसके अलावा, अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाएं।

विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि सिख साहबजादों ने धर्म की रक्षा के लिए बलिदान दिया, लेकिन उस समय यदि सपा या कांग्रेस सत्ता में होती, तो वे इसे भाजपा और संघ की ही उपलब्धि बता देती।

इस मौके पर प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, विधायक रामफेरन पांडेय और भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मिश्रीलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।