लखनऊ। भोपाल और लखनऊ स्थित सहारा इंडिया समूह की कई जमीनों को रियल एस्टेट कंपनियों को बेचने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। ईडी ने पहले ही इन संपत्तियों को जब्त कर लिया था, लेकिन इसके बावजूद कुछ जमीनें बिक्री के लिए जारी थीं। जल्द ही कोलकाता की टीम इन शहरों में जाकर सभी जब्त जमीनों पर भौतिक कब्जा करेगी, जिससे इन संपत्तियों को खरीदने वाले निवेशकों के लिए जोखिम बढ़ सकता है।

सूत्रों के अनुसार, लखनऊ में भी सहारा समूह की कीमती जमीनों को पिनटेल और अमरावती ग्रुप को बेचने की शिकायत ईडी को मिली है। जांच के मद्देनज़र एजेंसी जल्द ही इस पर सख्त कदम उठाने की योजना बना रही है। यह विवाद कुछ महीनों से समूह के भीतर भी चला आ रहा था।

जानकारी के मुताबिक, सहारा समूह ने पहले गोमतीनगर स्थित सहारा अस्पताल को मैक्स ग्रुप को 900 करोड़ रुपये में बेचा था, जिसकी अनुमति ली गई थी। इसी प्रक्रिया की आड़ में बाकी संपत्तियों की बिक्री भी शुरू हो गई, जिसमें सुल्तानपुर रोड स्थित एलडीए द्वारा टाउनशिप विकसित करने के लिए दी गई भूमि भी शामिल थी।

ओपी श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के बाद उनके कई वरिष्ठ सहयोगी अंडरग्राउंड हो गए हैं। ईडी ने कई अधिकारियों को नोटिस जारी कर तलब किया है, लेकिन कुछ अभी तक जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं। इन अधिकारियों पर निवेशकों की रकम हड़पने, जमीनों के सौदे कराने और जांच में सहयोग न करने के आरोप लगे हैं।